Cm Dhami Roadshow In Delhi दिल्ली में सीएम धामी का रोड शो, 19,385 करोड़ के निवेश पर किया करार

Cm Dhami Roadshow In Delhi नई दिल्ली में आयोजित रोड शो के दौरान राज्य को 19 हजार 385 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखंड सरकार व विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों ने निवेश प्रस्तावों के एमओयू साइन किए। रोड शो के दौरान राज्य को निवेश के जो नए प्रस्ताव मिले हैं, उनमें जेएस डब्ल्यू नियो एनर्जी ने 15000 करोड़ रुपये का करार किया है।

Cm Dhami Roadshow In Delhi

 

 

दो पंप स्टोरेज का किया जाएगा विकास

इसके अलावा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप फूड प्रोसेसिंग, ओबरॉय ग्रुप, रेडिशन ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एसएलएमजी, कोमयूस्म, टीडब्ल्यूआई, बीएसएस ने कुल 4385 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं बता दे कि अबतक धामी सरकार इन्वेस्टर्स समिट के कर्टेन रेजर से अब तक करीब 47 हजार करोड़ के निवेश के लिए करार कर चुकी है। इसमें 20 हजार करोड़ के निवेश करार लंदन में हुए जबकि 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रस्तावों पर दिल्ली मे मुहर लगी। वही एक हजार करोड़ का करार महिंद्रा, पांच हजार करोड़ का आईटीसी व 1600 करोड़ रुपये के निवेश करार ई-कुबेर के साथ किया जा चुका है। वही मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि रोजगार और अवस्थापना विकास के लिए उत्तराखंड में निवेश जरूरी है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इन्वेस्टर्स समिट कराने का निर्णय लिया है। इससे न केवल राज्य में रोजगार बढ़ेंगे, बल्कि प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास में भी मदद मिलेगी। समिट को लेकर देश-विदेश के निवेशकों में भारी उत्साह है। उद्योगों की स्थापना
में अड़चन न आए, इसके लिए सुविधाओं में बड़ा सुधार किया है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Doon Hospital Gird Death Case दून हॉस्पिटल में लड़की की मौत ने पकड़ा तूल, बेरोजगार संघ ने देहरादून कोतवाली में किया हंगामा

Thu Oct 5 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it दून अस्पताल में बीते दिन 18 वर्षीय लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसको लेकर बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून के कोतवाली में जमकर हंगामा काटा और पुलिस प्रशासन से पूरे […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में