Kejriwal Announcements : फुल चुनावी मूड़ में आम आदमी पार्टी, धर्मनगरी में केजरीवाल ने भरी चुनावी हुंकार, की ये बड़ी घोषणाएं

Kejriwal Announcements  : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी फुल चुनावी मोड़ में उतर चुकी है। इसी के मद्देनजर आज धर्नगरी हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। रोड शो के जरिए अरविंद केजरीवाल ने चुनावी ताकत दिखाई तो वहीं केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो हर प्रदेशवासियों के लिए फ्री में तीर्थयात्रा कराएंगे ।

 

Kejriwal Announcements  : रोड शो में दिखाई चुनावी ताकत

Kejriwal Announcements

उत्तराखंड दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में रोड शो कर ताकत दिखाते हुए उत्तराखंडवासियों के दिल में उतरने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि प्रदेश में नई पार्टी को मौका देना चाहिए। रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं रोड शो में  ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भी संख्या दिखी। केजरीवाल के साथ सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भी मौजूद रहे।

सरकार बनी तो लोगों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराई जाएगी- केजरीवाल

Kejriwal Announcements

Kejriwal Announcements : हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तीसरी गारंटी के रूप में अहम घोषणा की. केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो लोगों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराई जाएगी. हिंदुओं को अयोध्या, मुस्लिम समुदाय के लोगों को अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों को करतारपुर साहिब की फ्री यात्रा कराई जाएगी. तो वहीं केजरीवाल ने ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स के साथ संवाद करते हुए उनके लिए दिल्ली मॉडल लागू करने का आश्वासन भी दिया.

ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए ये बड़ी घोषणा

  • चालकों के लिए faceless RTO सिस्टम बनाया जाएगा.
  • एक्सीडेंट के सारे इलाज का खर्च सरकार देगी.
  • वाहन की फिटनेस फीस खत्म करेंगे.
  • चालकों के लिए ऑफिसियल पार्किंग बनेगी.

भले ही चुनावी दाव पेंच खेल कर आम आदमी पार्टी जनता के बीच उतरने की कोशिश कर रही हो लेकिन लंबे समय से प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने ही अपनी जड़े मजबूत की हुई है है ऐसे में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती बहुत है , बहरहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की प्रदेश की जनता किसे 2022 की कामान सौंपती है।

 

ये भी पढ़ें- मिशन 2022 के लिए वोट बैंक बढ़ाने में जुटी बीजेपी, राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ से शहीद सम्मान यात्रा का किया आगाज

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former CM Meeting : पक्ष-विपक्ष के रावतों के बीच आखिर क्या हुई ऐसी खास बात ?

Sun Nov 21 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Former CM Meeting :  देवभूमि में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सियासी हलचल भी तेज हो गई है पार्टियों में कब कौन सा नेता दूसरी पार्टी में चला जाए कुछ कह पाना मुश्किल है । […]
Former CM Meeting :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में