Road Opening : 40 साल का सपना होगा साकार, सड़क के उद्घाटन पर झूमें गांव वाले

Road Opening

कहते हैं कि सड़क गांव की उन्नति का मेन आधार होती है पर गांव वालों को जिस सड़क के लिए 40साल तक इन्तजार किया और कोर्ट के आदेश के बाद आज इस सड़क का उद्घाटन के लिए जब ठेकेदार जेसीबी लेकर पहुंचे तो गांव वाले खुशी के मारे झूम उठे ।

Road Opening : 40 साल पहले ग्राम सभा हीना के लिए रोड स्वीकृत हुई थी

ये जो महिलाएं पुरुष जो ढोल नगाड़ों के साथ नाच रहे हैं यह कोई त्यौहार नहीं बल्कि गांव में 40साल के इन्तजार के बाद सड़क के उद्घाटन के अवसर का है। बता दें कि 40 साल पहले ग्राम सभा हीना के लिए रोड स्वीकृत हुई थी पर कहीं सालों तक फोरेस्ट की आपत्ति के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया फिर ग्रामीणों ने हाई कोर्ट में रिट दाखिल कर के कोर्ट के संज्ञान में ये मामला लाये ओर कोर्ट के आदेश के बाद आज इस रोड का उद्घाटन हुआ

बच्चों को स्कूल जाने के लिए तीन किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था

लगभग 1500 की आबादी वाले ग्राम हीना आलू-टमाटर प्याज के लिए फेमस है पर सड़क न होने से कारण यहां की फसल बाजार तक पहूंचने में बड़ी दिक्कत आती थी साथ ही गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए तीन किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था पर आज सड़क के उद्घाटन के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है सरकार ने जब उनकी नहीं सुनी तो कोर्ट ने उन्हें सड़क की सोगात दी है

इस मौके पर ग्रामीणों की आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे ऐसा लग रहा था कि इस गांव में होली दीवाली आज ही है।

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vigilance Raid Harak College पूर्व मंत्री हरक तक पहुंची विजिलेंस की आंच, टीम ने बेटे के कॉलेज दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मारा छापा

Wed Aug 30 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it विकासनगर बिग ब्रेकिंग विकासनगर के नामी DIMS काॅलेज पर विजिलेंस का छापा सहसपुर विधानसभा के शंकरपुर गांव में स्थित है दून इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बताया जा रहा है काॅलेज […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में