Accident In Gangotri : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर चार लोगों की मौत

Accident In Gangotri : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्य विहार आश्रम बिसनपुर के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चार लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को इलाज के लिए देहरादून रेफर किया गया है जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना तथा दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

Accident in Gangotri

घायल देहरादून रेफर

जिलाधिकारी ने इस हादसे की मजिस्टीरियल जांच के आदेश देने के साथ ही कहा है कि हादसे की जगह पर निरंतर पत्थर गिरने से आसन्न खतरे को देखते हुए वहां पर सुरक्षा के उपाय सुझाने के लिए सिंचाई विभाग और बीआरओ के अभियंताओं को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। उप जिलाधिकारी भटवाड़ी इस निरीक्षण का समन्वय करेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी से भटवाड़ी तहसील के द्वारी गांव की तरफ जा रहा ओमिनी ईको वाहन यू.के.10.टी.ए.-0941 आर्य विहार आश्रम (बिसनपुर) के पास अचानक पहाड़ी से आए पत्थरों की चपेट में आने से लगभग 50-60 मीटर नीचे भागीरथी नदी में जा गिरा था। उक्त वाहन में वाहन चालक सहित छः लोग सवार थे। घटना स्थल पर ही द्वारी गांव की इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह (51वर्ष), आशादेवी पत्नी मंगलदास (41वर्ष) एवं सालंग गांव के कर्णलाल पुत्र सेवालाल (57वर्ष) की मृत्यू हो गई थी। जबकि द्वारी गांव की दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह उम्र (58वर्ष) की मृत्यू जिला अस्पताल पहुंचने पर हुई। इस हादसे में मृतकों के शवों का पंचानामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही की जा रही है।

Accident in Gangotri

 

ये भी पढ़ेंराजधानी की सड़कों पर उतरे मेयर, जलभराव को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lord Jagganath Festival : एक गांव ऐसा भी, जहां भगवान का धन्यवाद देने के लिए गांव के लोग जंगल में करते हैं दूध दही घी मक्खन का भण्डारा

Sat Sep 16 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Lord Jagganath Festival : देवभूमि उत्तराखंड को यूंही देवों की भूमि नहीं कहा जाता। यहां की संस्कृति एवं परंपरा भी एहसास कराती है कि यहां के हर पत्थर में भगवान मौजूद हैं। अनोखी परंपरा आज हम […]
Lord Jagganath Festival

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में