Chardham Yatra 2022 : उत्तराखंड में 3 मई से चारधाम यात्रा के द्वार खुलने के बाद से लगातार आस्था का हुजुम उमड़ रहा है। देश—विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन कर रहे है। इस बीच मंदिर परिसर में काफी भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए BKTC अध्यक्ष ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र लिखकर परिक्रमा पथ बनाने के साथ ही जूते चप्पल पर बैन लगाने को कहा है।
Chardham Yatra 2022 : पर्यटन सचिव को मिला पत्र
बद्रीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को एक पत्र लिखा है। जिसमें अजेंद्र अजय ने केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का निर्धारण और सीमांकन कराने के लिए पर्यटन सचिव को कहा है।
ताकि मंदिर परिसर में एक निश्चित दूरी के बाद जूते—चप्पल पहनने पर बैन लग जाएगा। बता दें कि अब तक बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में 13,90,464 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके है।
ये भी पढ़ें : धामी सरकार का मेगा बजट, पारंपरिक वेशभूषा में प्रेमचंद अग्रवाल ने किया 65 हजार करोड़ का बजट पेश