Film Shooting In Uttarakhand : फिल्म जगत को भी खींच रही उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां, शूटिंग के लिए पहुंच रहे देवभूमि

Film Shooting In Uttarakhand

Film Shooting In Uttarakhand :उत्तराखंड की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। जहां देश विदेश के सैलानी उत्तराखंड की वादियों का लुफ्त उठाने लगातर उत्तराखंड का रुख करते हैं। तो वहीं यहां की खूबसूरती फिल्म एक्टरों को भी अपनी और आकर्षित करती है। पिछले कुछ सालों से लगातार बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा फिल्म के सीन शूट किए जा रहे हैं।

Film Shooting In Uttarakhand :सिनेमा जगत को पसंद आ रही उत्तराखंड की वादियां

Film Shooting In Uttarakhand

उत्तराखंड में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों ने यहां आकर अपनी फिल्म के सीन दर्शा चुके है, ओर फ़िल्म रिलीज़ होने पर लोगों ने इन फ़िल्म को खूब पसंद भी किया।

Film Shooting In Uttarakhand :हाल में ही  फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म ‘रक्षासन’ की शूटिंग कर रहे हैं, तो वही गदर फिल्म वह चंद्रकांता जैसे सुपरहिट टीवी सीरियल के कलाकार शाहबाज खान द्वारा भी आज गंगा किनारे परदेसी फिल्म के सीन फिल्माए गए। जिसमें शाहबाज खान अभिनेत्री के पिता का रोल अदा कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड में फ़िल्म सीटी न होने को लेकर इन अभिनेताओं ने चिंता भी जाहिर की है।

फिल्म सिटी बनने के लिए उभर रहा उत्तराखंड

Film Shooting In Uttarakhand

फ़िल्म सीटी न होने को लेकर फ़िल्म एक्टर सहबाज खान ने कहा कि उत्तराखंड में फ़िल्म सीटी बनने से यहां बड़े बड़े प्रोड्यूसर व डायरेक्टर फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचेंगे। जिससे यहां शूटिंग में बढोत्तरी होगी। क्योंकि यहां पहले से ही बहुत सुंदर लोकेशन है, जहां भी कैमरा रखो वहीं लोकेशन बन जाती है।साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेहद खूबसूरत तो है ही, ओर फ़िल्म सीटी के बनने से यहां चार चांद लग जाएंगे। साथ ही यहां पर्यटन को बढ़वा मिलेगा, ओर उत्तराखंड के युवाओं को भी फ़िल्म में निखरने के नए अवसर मिलेंगे।

फ़िल्म प्रोड्यूसर अभय बंसल ने कहा कि उत्तराखंड कुदरती रूप से बहुत सुंदर है, ओर यहां फ़िल्म सीटी का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह फ़िल्म बनाने के साथ- साथ यहां फ़िल्म सीटी बन सके, इस दिशा में भी काम कर रहे हैं।

Film Shooting In Uttarakhand :कई हस्तियों ने  की उत्तराखंड की सुंदरता की तारीफ

Film Shooting In Uttarakhand

वहीं फ़िल्म एक्टर अलीशा अली खान व सतेंद्र सिंह राजपूत ने भी उत्तराखंड की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि साउथ, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे प्रदेशों में सरकार द्वारा फ़िल्म पर स्प्सीडी दी जाती है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नही है, जिसके लिए सरकार को विचार करने की जरूरत है। उत्तराखंड में फ़िल्म को बढ़ावा मिलने से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश की आये भी बढ़ेगी। ओर विकास के नए द्वार खुलेंगे।

वहीं फ़िल्म के आज भी कई सीन दर्शाए गए। फ़िल्म को लेकर अभिनेताओं ने कहा कि यह एक पारिवारिक फ़िल्म है। जिसमें इंटरटेनमेंट के साथ जीवन मे आने वाली बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगीं। साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बताया।

ये भी पढ़ें  हाईकोर्ट में जिला मॉनिटरिंग से मांगा जवाब, स्वास्थ्य सेवाओं की जांच कर 8 मार्च तक जवाब पेश करने के लिए आदेश

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand Election 2022 : चुनाव के बाद bjp को खली त्रिवेंद्र की अहमियत, कई नेताओं का लगा घर पर जमावड़ा

Tue Feb 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Uttarakhand Election 2022 : मिशन 2022 में भाजपा ने भले ही अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तवज्जों नहीं दी हो लेकिन चुनाव के बाद पार्टी को त्रिवेंद्र की कमी जरूर खलती […]
Uttarakhand Election 2022

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में