Forest Guard Recruitment : वन आरक्षी भर्ती के तैनाती आदेश से 121 चयनित बेरोजगारों के नाम गायब, आयोग पहुँचकर उठाए सवाल

Forest Guard Recruitment :  5 साल बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी भर्ती में सफल हुए बेरोजगारों के तैनाती आदेश जारी कर वन विभाग को संस्तुति लिस्ट भेज दी है, लेकिन एक बार फिर इस भर्ती में पेंच फंस गया है, आयोग की कार्यप्रणाली पर बेरोजगारों ने सवाल खड़े हैं।

Forest Guard Recruitment : लिस्ट में 121 अभ्यर्थियों के नाम गायब

Forest Guard Recruitment

दरअसल 11 अक्टूबर 2021 को चयन आयोग ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा के अभिलेख सत्यापन किए थे जिसमें 1165 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन आयोग ने वन विभाग को सिर्फ 999 अभ्यर्थियों की संस्तुति भेजी है जबकि 121 अभ्यर्थियों की संस्तुति वन विभाग के पास नहीं पहुंची है .जिसके कारण 121 अभ्यर्थी अब परेशान होकर आयोग के चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में लिस्ट में अपना नाम न देखकर प्रदेश के कोने-कोने से चयनित बेरोजगार आयोग पहुंचे और कारण जानने की कोशिश की .लेकिन उन्हें ठीक से जवाब नहीं मिला,

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि आयोग को सभी अभ्यर्थियों के तैनाती आदेश जारी कर देने थे। जिन अभ्यर्थियों के नाम नहीं हैं उनके डॉक्यूमेंट में कुछ न कुछ गड़बड़ी है, राम कंडवाल ने कहा कि जिस दिन सत्यापन हुआ था जिनके फॉर्म में गलती हुई थी उन सभी अभ्यर्थियों ने उस समय एफिडेविट लगा दिए थे तब आयोग ने सही कहा था, राम कंडवाल ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सभी को जॉइनिंग मिले, और दूसरी लिस्ट तुरंत जारी हो।

ये भी पढ़ें – देवभूमि में डटे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पहाड़ के इस सीट से की चुनावी अभियान की शुरुआत

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AAP Kisan Sankalp Yatra : मिशन 2022 के लिए तेज हुई आप की तैयारी, किसान संकल्प यात्रा पहुंची खटीमा

Wed Nov 17 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it AAP Kisan Sankalp Yatra : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में 2022 के विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड की जनता को तीसरे विकल्प के रूप में अपने आप को पेश कर रही आम […]
AAP Kisan Sankalp Yatra

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में