CONGRESS MENIFESTO : उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है.चुनाव से पहले कांग्रेस मैनिफैस्टो को तैयार करने में जुट गई है.इसी के तहत आज कांग्रेस ने जनता से सुझाव आमंत्रित करने के उद्देश्य से टोल फ्री नंबर को लॉन्च किया है.
CONGRESS MENIFESTO : कांग्रेस ने जनता से मांगे सुझाव
देहरादून स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता उपस्थित रहे.कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि 15 दिसंबर से पहले सभी सुझाव लिए जाएंगे.इसके बाद सुझाव दिसंबर अंत तक मैनिफैस्टो जारी कर दिया जाएगा.इस दौरान उन्होने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला.उन्होने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आते ही बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ी है.जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अपने मैनिफैस्टो में इन मुद्दों को प्रमुख्ता से शामिल करेगी.
ये भी पढ़ें – गैरसैंण की विधानसभा में आहूत होगा इस बार का 2 दिवसीय शीतकालीन सत्र, विधानसभा स्पीकर ने दी जानकारी