UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है यहां 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
बता दें कि छठे चरण की इन 57 सीटों पर होने वाले इस मतदान में मुख्यमंत्री समेत कई प्रमख सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। मतदान के लिए पोलिंग की सुरक्षा के लिए 797.94 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है।
UP Assembly Election 2022 : आज ईवीएम में बंद हो जाएगी प्रत्याशियों की किस्मत
गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवरिया की पथरदेवा सीट से काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से जय प्रताप सिंह, फेफना से मंत्री उपेन्द्र तिवारी, प्रदेश सरकार व भाजपा से बगावत करने वाले फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत गुरुवार को ईवीएम में बंद होगी।