Theme Song Launched : उत्तराखंड विधानसभा 2022 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने आज अपना आधिकारिक गाना लॉन्च कर दिया है। देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने गाने को लॉन्च किया है। इसके माध्यम से आप ने पहाड़ की पीड़ा को दिखाने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस को घेरा है।
Theme Song Launched : गाने के जरिए प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को उठाया
आम आदमी पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को इस गाने के जरिए प्रमुख्ता से उठाया है। वहीं पत्रकारों से बातचीत में कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने राज्य को लूटने का काम किया है लेकिन जनता मौजूदा विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों को सबक सिखाने जा रही है।
ये भी पढ़ें – रूठों को मनाने में कामयाब हुई भाजपा, इस सीट से निर्दलीय लड़ने वाले नेता ने लिया नाम वापस