IMA POP : IMA की पासिंग आउट परेड में आज 314 कैडेट्स अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए है। साथ ही परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने राष्ट्र के सेना में शामिल हुए।
IMA POP : उत्तराखंड के 29 जेंटलमैन कैडेट
देश को आज अपने नए जांबाज अफसर मिल गए है। देहरादून में आयोजित हुई IMA की पासिंग आउट परेड की सलामी रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने ली। परेड के दौरान सेना के तीन हेलीकॉटर ने कैडेट्स पर पुष्प वर्षा की। बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी से 314 कैडेट्स पासआउट होकर आज देश की सेना में अफसर बन गए है।
सबसे अधिक उत्तरप्रदेश 51 और हरियाणा के 30 जबकि उत्तराखंड 29 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए है। इसके साथ ही पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर के साथ बेस्ट कैडेट का गोल्ड मेडल मिला है।