Jaipur Unique Wedding : हर लड़की का सपना होता है की उसकी शादी बड़े ही धूम धाम के साथ एक ऐसे इंसान से हो जिसमें उसे भगवान का रूप दिखाई दे। भगवान की तरह दिखने वाले इंसान को पाने के लिए लड़की कई प्रयत्न भी करती है। लेकिन तब क्या हो जब एक लड़की भगवान से ही साथ फेरे ले लें। कुछ ऐसा ही किया जयपुर की रहने वाली पूजा सिंह ने भी। पूजा ने दुल्हन बनकर 311 बारातियों की मौजूदगी में भगवान से शादी रचाई।
Jaipur Unique Wedding : शादी बनी चर्चा
छोटी काशी के नाम से मशहूर गोविंद की नगरी जयपुर इन दिनों अजीबोगरीब शादी के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है। कलियुग में मीरा रूपी पूजा सिंह ने भगवान विष्णु से शादी की है। इस शादी में गणेश पूजन से लेकर मेंहदी, फेरों समेत तमाम रस्में अदा की गई। जबकि दूल्हे के रूप में विष्णुजी को मंदिर से पूजा के घर लाया गया और मंत्रों के साथ सात फेरे लिए गए। बता दें की 8 दिसंबर को गोविंदगढ़ के ग्राम नरसिंहपुरा की रहने वाली पूजा सिंह ने भगवान विष्णु की मूर्ति के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है। दुल्हन की सहेलियों ने पूजा को संवारा और 311 बाराती भी शादी का हिस्सा बने।
Jaipur Unique Wedding : इतना ही नहीं खुद पूजा ने भगवान विष्णु जी की ओर से अपनी मांग सिंदूर की बजाय चंदन से भरी और जिसके बाद विदाई की रस्म अदा की। 30 वर्षीय पूजा सिंह का कहना है की उसने शादी कर ली है और भगवान विष्णु को अपना पति बना लिया है। अब वह उनके नाम का श्रृंगार करेगी और आखरी सांस तक उनकी भक्ति में लीन रहेगी। उधर पूजा के इस अनोखी शादी के चर्चा राजस्थान में है और लोग पूजा के रूप को मीरा देवी का पुनर्जन्म बता रहे है।