Dhirendra Shashtri In Badrinath Dham सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में छाए रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम का अंदाज ही कुछ निराला है। बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री जब भी कहीं जाते हैं तो अपनी एक अलग ही छाप छोड़ चले आते हैं। ऐसे में जब बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे तो उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने के साथ ही बच्चों के साथ बाल लीला करते हुए नजर आए।
बद्रीविशाल के किए दर्शन
बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की और बद्रीनाथ धाम को दिव्य धाम बताते हुए सभी से भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने की अपील की। इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री बद्रीनाथ में बच्चों के साथ बाल लीला करते हुए भी नजर आए। धीरेंद्र शास्त्री ने छोटे-छोटे बच्चों को कंधे पर बिठाया और उनके साथ खेलते हुए दिखाई दिए। बता दें कि बद्रीनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने धाम में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की जिसके बाद खाप चौक के बाबा बालक नाथ से मिलने भी उनके आश्रम पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री को देखने वालों की भीड़ जुट गई।