Rescue Operation : लक्सर क्षेत्र में बाढ़ आ जाने के बाद SDRF और NDRF द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया है जहां खोज SDRF के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा द्वारा लक्सर क्षेत्र में पहुंचकर अपने जवानों के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिए गए हैं।
Rescue Operation : कई परिवारों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
बताते चलें कि आज लक्सर बाजार में SDRF के कमांडेंट द्वारा खुद वोट के जरिए अपने जवानों को साथ लेकर छोटे बच्चों सहित कई परिवारों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और SDRF के मुताबिक कुल मिलाकर आज 45 और बुधवार को 35 रेस्क्यू अभियान कमांडेंट SDRF के नेतृत्व में अंजाम दिए गए हैं।
Rescue Operation : दरअसल लक्सर तहसील क्षेत्र का लगभग समूचा ग्रामीण इलाका और नगर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आकर डूब चुका है जिस कारण हताश हो चुके क्षेत्रवासियों के लिए SDRF और NDRF देवदूत बनकर जमीन पर उतर चुकी है वंही अपने डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक प्राप्त हो रही सूचनाओं के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचते हुए SDRF द्वारा लोगों की जान बचा कर राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।