Mou in Ahemdabad : दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले राज्य सरकार 90 हजार करोड़ के MOU साइन कर चुकी है बता दे कि उत्तराखंड में निवेश के लिए अहमदाबाद में पचास औद्योगिक समूहों के साथ बीस हजार करोड़ रुपये के करार हुए। सरकार के उत्तराखंड में ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के सापेक्ष राज्य सरकार अब तक देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों के साथ करीब 90 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन कर चुकी है। बता दे कि उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के के तहत अहमदाबाद में रोड शो का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में 50 से अधिक उद्योग समूहों ने प्रदेश में निवेश के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए। वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेश के लिए सबसे बेहतर स्थान है। प्रदेश में निवेशकों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न औद्योगिक समूहों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया।