Dhirendra Shastri Uttarakhand Visit : देहरादून के परेड ग्राउंड में आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहली बार दिव्य दरबार लगने जा रहा है। श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को परेड ग्राउंड के खेल मैदान में कराया जा रहा था। बता दे कि पहले यह दरबार महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चार नवंबर शनिवार को लगने वाला था… लेकिन सुरक्षा कारणो से दरबार अब दून के परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में लगेगा। वही दरबार में 40 से 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना है। आज धीरेंद्र शास्त्री का दरबार शाम 4 बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक चलेगा।
बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री के परेड ग्राउंड देहरादून में आज लगने वाले दिव्य दरबार में भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफ़िक प्लान जारी किया है। परेड ग्राउंड के चारों तरफ की सड़क दोपहर 12 बजे से जीरो जोन रहेगी। दस पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां वाहनों को पार्क करवाया जाएगा। सिटी बस, विक्रम, मैजिक के रूट डायवर्ट किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करें।