रुद्रप्रयाग के सारी ग्राम स्थित होमस्टे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपलब्ध सुविधाओं, पर्यटकों के अनुभवों के संबंध में जानकारी व सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना का लोगों से फीडबैक लिया।
सीएम धामी ने कहा कि होमस्टे ग्रामीण आर्थिकी को सशक्त करने के साथ ही देश-विदेश से उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को राज्य की समृद्ध संस्कृति से भी अवगत कराते हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में होम स्टे संचालित किए जा रहे हैं, जिससे हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है।