Contract Workers Protest : पीडब्ल्यू में कार्यरत विभागीय संविदा कर्मचारी कर्मचारियों के सब्र का बांध आज टूट गया और अपनी मांगे पूरी करवाने को लेकर आक्रोशित कर्मचारी देहरादून परेड ग्राउंड के पास टंकी पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे ।बताते चले कि संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उनका नियमतिकरण जल्द किया जाए। इसी मांग के चलते कर्मचारी बीते 47 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
Contract Workers Protest : सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है उन्होंने कहा कि बीते 13 सालों से कनिष्ठ अभियंता सविंदा के पद पर वह कर्मचारी कार्यरत हैं लेकिन उनका नियमितीकरण अभी तक नहीं हो पाया है। वही कर्मचारियों के टंकी पर चढ़ने के बाद आनन-फानन में पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे विभागीय सविंदा कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की। कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तो उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
बताते चलें कि 304 सविंदा कनिष्ठ अभियंता कर्मचारी पीडब्ल्यूडी में है जिन्हें लगभग 13 साल का वक्त हो चुका है ऐसे में कर्मचारी लगातार सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन बीते 47 दिनों से प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों को किसी ने सुध नहीं ली कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार केवल कोरे आश्वासन दे रही है ऐसे में कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा
ये भी पढ़ें – कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सीएम हरीश रावत की शुरू हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस