UKD Burnt Effigy : डॉ निधि उनियाल के पक्ष में यूकेडी युवा प्रकोष्ठ का प्रदर्शन, स्वास्थ्य सचिव का किया पुतला दहन

UKD Burnt Effigy :

UKD Burnt Effigy : आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे एवं उनकी पत्नी द्वारा दून हॉस्पिटल में एसोसिएशट प्रोफेसर डॉ निधि उनियाल के साथ किए गए अपमानजनक बर्ताव एवं तत्काल उनके तबादले के मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य सचिव का पुतला दहन किया गया।

UKD Burnt Effigy :  केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में इससे पूर्व भी अफसरशाही द्वारा पहाड़ विरोधी कार्य किए गए, लेकिन इस बार स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे द्वारा अपनी पत्नी की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर निधि उनियाल और अन्य स्टाफ को भेजना एवं उसके बाद उनकी पत्नी द्वारा अमर्यादित बर्ताव किया जाना दर्शाता है कि उत्तराखंड मे जूनियर अधिकारियों का किस प्रकार से शोषण हो रहा है

UKD Burnt Effigy : राज्य को खोखला करने का कार्य कर रहे- यूकेडी

 

जहां एक ओर राज्य निर्माण में उत्तराखंड के कई माताओं बहिनों ने अपना बलिदान दिया, उसके पाश्चात राज्य का निर्माण हुआ लेकिन आज बाहरी राज्यों से यहां पर नियुक्त नौकरशाह राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही राज्य को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं, स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे द्वारा अपने अधिकार का दुरुपयोग कर डॉक्टर निधि उनियाल का अपमान उत्तराखंड एवं राज्य के समस्त कर्मचारियों का अपमान है, पंकज पांडे जैसे भ्रष्ट अधिकारी इससे पूर्व भी एन एच 74 घोटालों में संलिप्त पाए गए थे

UKD Burnt Effigy : एवं उनको सस्पेंड भी किया गया था, कुछ समय बाद उन्हें पुनः स्वास्थ्य विभाग में बिठाया गया, इस प्रकार के नौकरशाह उत्तराखंड के लिए घातक है, उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ मांग करता है कि इस प्रकार के पहाड़ विरोधी नौकरशाहों को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सचिव जैसे जिम्मेदार पद से हटाकर सस्पेंड किया जाए, कमेटी बिठाकर जांच की बात करना उत्तराखंड की बेटी का अपमान होगा, इसके साथ ही एन एच 74 घोटालों की भी जांच होनी चाहिए, युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पंकज पांडे को एक सप्ताह के भीतर सस्पेंड किया जाए।

ये भी पढ़ें – 3 मई को अक्षय तृतीय के अवसर पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

 

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Thought Of The Day 3 April

Sun Apr 3 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it  

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में