CM Dhami Meets-PM Modi : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की. इस मौके सीएम धामी ने उत्तराखण्ड के विकास में पीएम मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया. वहीं, सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों में हिम प्रहरी योजना लागू किये जाने में केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया.
CM Dhami Meets-PM Modi : जीएसटी प्रतिकर अवधि को बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए जीएसटी प्रतिकर अवधि को बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने उत्तराखंड में नवीनतम तकनीक व वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिये भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) की स्थापना और फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) की स्थापना का आग्रह भी किया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने वन विभाग की समीक्षा, उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के टास्क फोर्स बनाने के निर्देश