Beautiful Bugyal : कुदरत ने उत्तराखंड को कई खूबसूरत नेमतों से नवाजा है। इनमें प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पहाड़, झरने, बुग्याल आदि शामिल हैं। हालांकि यहां के खूबसूरत बुग्यालों की रोमांच से भरी दुनिया अभी भी लोगों से अछूती ही है। जो साहसिक पर्यटक यहां ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं वह इसके सम्मोहन से बरबस आकर्षित होकर यहां आते रहते हैं।
Beautiful Bugyal : पर्यटन नक्शे में लाने की मांग करते लोग
रुद्रप्रयाग जिले में लस्या पट्टी के पालाकुराली गांव से दो किमी की दूरी पर स्थित पटांगणिया-बुराँशकांठा में स्थित बुग्यालों की दुनिया भी कुछ ऐसी ही है। हिमालय की तलहटी में 3,300 मीटर से चार हजार मीटर ऊंचाई पर हरी घास व मौसमी फूलों से भरे पड़े लंबे-लंबे घास के मैदानों को बुग्याल कहते है। पटांगणिया-बुराँशकांठा से होते हुए पर्यटक पंवाली कांठा की ट्रैकिंग करते हैं।
Beautiful Bugyal : यहां घास के मैदान, तरह-तरह के फूल आपको सम्मोहित करते है। यह क्षेत्र भी पर्यटन से अछूता है। जबकि उत्तराखंड के सबसे सुंदर ट्रैकिंगों में से एक है। स्थानीय लोग अब इन क्षेत्रों को पर्यटन नक्शे में लाने की मांग कर रहे हैं। पूरा क्षेत्र आज भी उपेक्षित हैं। जिन ट्रैकर को पता है वह हर साल यहां ट्रैकिंग करने के लिए आते हैं। पूरे क्षेत्र में कई खूबसूरत जगह हैं। जहां साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन की संभावनाओं को पंख देने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड के 8 राजकीय महाविद्यालय किये गये उच्चीकृतः डॉ. धन सिंह रावत