Chardham Yatra 2022 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के दर्शन के साथ तीर्थयात्रियों की मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब बद्रीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए चारधाम मंदिर परिसर में दुर्घटना होने पर प्रत्येक भक्त को एक लाख रूपए का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
Chardham Yatra 2022 :अब तक 20 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
इस साल चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का ग्राफ अब तक 20 लाख के पार पहुंच चुका है जबकि चारों धामों में 166 तीर्थ यात्रियों ने दम भी तोड़ दिया है। वहीं अब करोड़ों हिंदूओं की आस्था के केंद्र चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर बद्रीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है। समिति ने मंदिर परिसर में दुर्घटना की स्थिति में प्रत्येक भक्त को एक लाख रुपये का बीमा प्रदान करने पर जोर दिया है।
ये भी पढ़े – गृह मंत्री के वायरल Z Security फर्जी पत्र मामले में FIR दर्ज, सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश