Global Investors Summit : उत्तराखंड के राजधानी देहरादून में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर जोलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर डोईवाला और देहरादून तक सड़कों के साथ दीवारों को और डिवाइडरो को सजाया और संवारा जा रहा हैं। इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए मेहमान आएंगे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और साथ में तुलसी की माला पहनाई जाएगी। बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड अध्यात्म और धार्मिक भूमि है। देश विदेश के उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड की संस्कृति को उकेरा जा रहा हैं ताकि उत्तराखंड की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ाया जा सकें। ऐसे में 8 और 9 दिसंबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में शासन प्रशासन जुटा है जबकि जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार रिहर्सल चल रही हैं 8 और 9 दिसंबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्वभर के निवेशकर्ता उत्तराखंड पहुचेंगे। जिसके लिए देहरादून के एफआरआई में भव्य कार्यक्रम होगा जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारीया भी अंतिम चरण में है।
You May Like
- 3 years ago
Pahadi Chuyal 28 November