Ram Mandir Ayodhya : आयोध्य में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। देश के साथ उत्तराखंड में भी राम भक्त श्रीराम की भक्ती में लीन है और जगह जगह भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना और हवन किया।
इसके साथ ही सीएम धामी समेत तमाम लोगों ने टपकेश्वर मंदिर से वर्चुअल माध्यम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखा। बता दें कि उत्तराखंड के सभी मंदिरों में सुबह से ही लोगों का ताता लगा हुआ है। उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्री अलग-अलग मंदिरों में वर्चुअल माध्यम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं।