Building Fire : मुंबई के तारदेव में एक इमारत की 18वीं मंजिल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य आग में झुलसने से घायल हो गए. बता दें कि सुबह करीब साढ़े सात बजे 20 मंजिला कमला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग लगी.मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंची क्योंकि आग की लपटें तेजी से दो ऊपरी मंजिलों तक फैल गईं, जिससे इमारत के निवासियों में दहशत फैल गई.
Building Fire : हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के 18वीं फ्लोर पर आग लगने की घटना घटी है.एमएफबी टीमों ने कम से कम 15 घायलों को बचाया, जिनमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें पास के बीवाईएल नायर अस्पताल ले जाया गया.मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचीं. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और विधायक, मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं 13 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही. एंबुलेंस भी मौक पर मौजूद रहकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें –bjp जल्द फाइनल कर सकती हैं प्रत्याशियों की 2 लिस्ट, 11 लंबित विधानसभा सीटों पर होनी हैं