Fraud In The Name Of Correcting Aadhaar Card : राजा बिस्कुट स्थित फिनो बैंक में चल रही आधार कार्ड की मशीन संचालक द्वारा लोगो की जेब काटने का काम किया जा रहा है जहा यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड के विभिन्न कामो का एक शुल्क तय किया गया है वही संचालक द्वारा यूआईडीएआई के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है .
Fraud In The Name Of Correcting Aadhaar Card : ग्राहकों से 500 से 1000 रुपए वसूल रहे
आधार कार्ड सही करने की एवज में ग्राहकों से 500 से 1000 रुपए वसूल रहे है वही हरिद्वार प्रशासन द्वारा अभी 18 से उपर लोगो के आधार कार्ड बनाने की अनुमति आधार मशीन संचालक को नही दी गई है बावजूद इसके नियमों को ताक पर रख कर ना जाने कहा से 18 वर्ष से उपर युवकों व युक्तियों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है जिसकी अवज में ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग कब तक हरकत में आता है या लोगो की जेब काटने का ये खेल यू ही चलता रहेगा।