Justin Bieber Paralysis : मशहूर वर्ल्ड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के फैंस के लिए एक शॉकिंग ख़बर है। जस्टिन को रामसे हंट सिंड्रोम नाम की एक दुर्लभ बीमारी हो गई है जिसके चलते उनका हाफ फेस पैरालिसिस हो गया है। इतना ही नहीं इस बीमारी से जस्टिन आंखें भी नहीं झपका पा रहे है। बेबी सॉन्ग फेम जस्टिन बीबर ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस बीमारी की जानकारी दी है।
Justin Bieber Paralysis : रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार हुए जस्टिन
जस्टिन ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पैरालाइज्ड होने के कारण उनके चेहरे का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है और न ही वह अपनी पलकें झपक पा रहे है।
Justin Bieber Paralysis : उन्होंने कहा कि इस बीमारी के वजह है वह अपने आगे के कॉन्सर्ट के शोज फिलहाल कैंसिल कर रहे हैं और कुछ दिनों की छुट्टी ले रहे हैं ताकि प्रोपर आराम कर सकें। बता दें कि जस्टिन का तीसरी बार वर्ल्ड टूर कैंसिल हुआ है इससे पहले भी कोरोना की वजह से दो बार शो पोस्टपोन करने पड़ें थे।
ये भी पढ़ें : आसमान से पुष्प वर्षा के बीच देश को मिले 288 जांबाज योद्धा, IMA ने किया ये रिकॉर्ड दर्ज