Rahul Bajaj Passes Away : मशहूर उद्योगपति और बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का आज पुणे में निधन हो गया. वह 83 साल के थे. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बजाज पिछले कुछ समय से बीमार थे. आज दोपहर करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया. उनकी अंत्येष्टि रविवार को की जाएगी. उन्होंने बजाज ऑटो में गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद से पिछले वर्ष अप्रैल में इस्तीफा दिया था.
Rahul Bajaj Passes Away : सरकार ने 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था
राहुल बजाज ने पांच दशकों में बजाज समूह को प्रमुखता से लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था. राहुल बजाज ने अर्थशास्त्र और कानून में अपनी डिग्री पूरी की. उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया था.राहुल बजाज 1968 में बजाज ऑटो में एक कार्यकारी अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे. उन्हें सरकार ने 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें – सीएम धामी के गढ़ में कांग्रेस की रैली, प्रचार के अंतिम दिन स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने की चुनावी