उत्तराखंड में 3 मई से चार धाम यात्रा का शुभारंभ होना है। गंगोत्री,यमुनोत्री के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। वही पर्यटन धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा देवभूमि के सम्मान और अस्मिता से जुड़ी यात्रा है। व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यात्रा को सफल बनाने का प्रयास सभी को मिलकर करना है।
Chardham Yatra 2022 : अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है
उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में शामिल हो रहे हैं,साथी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा की “अतिथि देवो भव” की भावना से कार्य करें यात्रियों के रहने-खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए , यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो जिसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है ।
ये भी पढ़े – 3 मई को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, अपने पैतृक गांव जाने का भी है कार्यक्रम