CM Announced : उत्तराखंड में आगमी चुनाव नजदीक है ऐसे में सूबे के मुखिया तमाम घोषणाएं कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड के जवानों को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर सीएम ने होमगार्ड जवानों के लिए 6 हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।
CM Announced : शहीद हुए जवान की पत्नियों को 2 लाख के राहत चेक भी किए वितरित
बता दें सीएम धामी उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने सीएम धामी को सलामी दी। साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में स्मृति पुस्तिका का विमोचन किया। इसके अलावा सीएम धामी ने साल भर में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुए शहीद हुए जवान की पत्नियों को 2 लाख के राहत चेक वितरित किए.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। साथ ही जिला कमांडेट कार्यालय हरिद्वार और केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र थानो में नव निर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने की बड़ी गलती