CM Inspected The Control Room : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औचक निरीक्षण करने के लिए आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम में पहुंचे जहां उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम में तमाम मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक की।
CM Inspected The Control Room : गौरीकुंड में हुए हादसे को लेकर जताया दुख
इस दौरान गौरीकुंड में हुए हादसे को लेकर दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी संभव सहायता हो वह सहायता की जाए। उन्होंने आगे कहा कि 12 से 13 लोग इस घटना में लापता हैं जिनका रेस्क्यू चलाया जाए साथ ही ड्रोन के द्वारा भी उचित मॉनिटरिंग की जाए।
CM Inspected The Control Room : इसके अलावा प्रदेश में जितनी भी सड़कें बंद हैं उन सड़कों को खोलने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने आपदा सचिव को दिए। इसके साथ ही उन्होंने तमाम जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी के किनारे जहां पर भी ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश में बन रही है वहां के लोगों को पहले ही एतिहाद बरतते हुए स्थानांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
CM Inspected The Control Room : 8 लोग नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक जो जानकारी उन्हें मिली है उसके तहत 8 लोग नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं उसके साथ ही प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जानकारी जुटाई जा रही है कि जो भी लोग लापता हैं वह कहां के रहने वाले थे और असल में कितना नुकसान हुआ है।