CM Meeting : उत्तराखंड में दो दिनों से हो रही बारिश आफत की बारिश बनकर सामने आई। वहीं बारिश से कई क्षेत्रों में नुकसान झेलना पड़ा । वहीं सीएम धामी अलर्ट मोड़ पर हैं इसी के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
CM Meeting : अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान की ली जानकारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए राहत व बचाव कार्यों के संबंध मे जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से फिलहाल चारधाम यात्रा स्थागित करने की अपील की। बता दें कि उत्तराखंड में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कहर मचा दिया है। कई जिलों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट चुका है तो कई लोगों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें – पीएम ने सीएम धामी को लगाया फोन, प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की ली जानकारी