CM Visit To Flood Affected Areas : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया स्थलीय दौरा, बोट के ज़रिए ग्रामीणों से लिया हालातों का जायजा

CM Visit To Flood Affected Areas

CM Visit To Flood Affected Areas: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लक्सर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे जहाँ NDRF और SDRF सहित DM और SSP के अलावा CM के निजी सचिव विनय शंकर पांडेय भी मौके पर मौजूद रहे

CM Visit To Flood Affected Areas : मुख्यमंत्री ने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में है

इस दौरान खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा और लक्सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मौहम्मद शहजाद द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री को भ्रमण के ज़रिए हालातों से रूबरू कराया गया वंही मुख्यमंत्री ने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में है और शासन-प्रशासन स्तर पर मुस्तैदी के साथ राहत बचाव कार्य कर दिया गया है

इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्रभावितों के नुकसान का आकलन किया जाएगा बताते चलें कि लक्सर और खानपुर विधानसभा क्षेत्र दोनों ही लगभग 50 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बाढ़ से ग्रस्त होकर इस आपदा का बड़ा शिकार हो चुके हैं

CM Visit To Flood Affected Areas

CM Visit To Flood Affected Areas : यानी लक्सर से सटी सोलानी और गंगा नदी का लगातार जल स्तर बढ़ने के कारण खादर और बांगर क्षेत्र पूर्ण रूप से जलमग्न हो चुका है तो दूसरी और पथरी नदी का पानी लक्सर क्षेत्र को जलमग्न कर चुका है वहीं CM के मुताबिक सरकार के निर्देशों पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है !

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rescue Operation : बाढ़ की चपेट में आया लक्सर, SDRF ने वोट से किया लोगों को रेस्क्यू

Fri Jul 14 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   Rescue Operation : लक्सर क्षेत्र में बाढ़ आ जाने के बाद SDRF और NDRF द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया है जहां खोज SDRF के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा द्वारा लक्सर क्षेत्र में पहुंचकर अपने जवानों के […]
Rescue Operation

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में