Congress President Election : कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान प्रकिया सम्पन्न हो चुकी है। अध्यक्ष पद की रेस में सीधा मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच है। दोनों ही दिग्गजों का फैसला बैलट बॉक्स में कैद हो चुका है। ऐसे में अब देशभर के लोगों की निगाहें 19 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर टिक गई है।
Congress President Election : 9300 डेलीगेट्स मतदान में हुए शामिल
19 अक्टूबर को कांग्रेस को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। तो वहीं सोमवार को मतदान सम्पन्न होने के बाद अब बहस इस बात को लेकर छिड़ गई है कि खड़गे और थरूर में से किसके सर राष्ट्रीय अध्यक्ष का ताज सजेगा। उधर 24 साल में ये पहला मौका है जब कांग्रेस पद की रेस में नेहरू और गांधी परिवार में से कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं है जबकि कांग्रेस के 137 इतिहास में छठी बार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है।
Congress President Election : बता दें कि देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 67 बूथ बनाए गए थे जबकि 9300 डेलीगेट्स ने वोट डाले।
ये भी पढ़ें : अमेरिका अखबार में छपा मोदी सरकार के खिलाफ एड, भारत में मचा हड़कंप