Forest Fire In Uttarakhand: वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे सचिव

Forest Fire In Uttarakhand:

Forest Fire In Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि को रोकने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 10 कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। कुछ अन्य कर्मचारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। देहरादून स्थित सचिवालय में आज बैठक मे वनाग्नि पर काबू पाने के लिए की जा रही कार्रवाई और आगामी मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिए सभी सचिव को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सचिव संबंधित जिलों में जाकर वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और प्रभावी कदम उठायें। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वनाग्नि पर प्रभावी रोकथाम के लिए जन सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने वनाग्नि को रोकने के लिए रिस्पांस टाइम कम से कम करने और वनों से पिरूल एकत्रीकरण के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश भी दिये। वहीं वनाग्नि को रोकने और जन जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री फायर लाइन बनाने की कार्यवाही में प्रतिभाग करेंगे। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था और आगामी मॉनसून सीजन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बरसात के मौसम में होने वाली जन जनित बीमारियों से बचाव और आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को मौसम से संबंधित जानकारी का अलर्ट जारी करने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा के नियमों का पालन करने की अपील भी की।

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kedarnath Yatra 2024 ओम नमः शिवाय के जयकारों के साथ केदारनाथ पहुंची बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली, आर्मी बैंड की धुन से भक्तिमय हुआ धाम

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही विश्व विख्यात उत्तराखंड की चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में