Demand For Nomination : टिहरी विस्थापित में महापंचायत का हुआ आयोजन, कांग्रेस हाईकमान से की गई संजीव चौधरी को रानीपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग

Demand For Nomination :

Demand For Nomination : आज टिहरी विस्थापित मे भेल रिटायर्ड कर्मचारियों,पर्वतीय समाज व पूर्वांचल समाज के लोगों की महापंचायत आहूत की गई और कांग्रेस हाईकमान से माँग करी गई की रानीपुर विधानसभा से संजीव चौधरी को प्रत्याशी बनाया जाए क्योंकि संजीव चौधरी उत्तराखंड बनने के बाद से यहाँ से कांग्रेस के बनवास को ख़त्म कर सकते है और हर वर्ग के हितो के लिए हर पल तत्पर रहते है और जिताऊँ प्रत्याशी साबित होगे।

Demand For Nomination :  ”संजीव चौधरी ने किए अनेक जन आंदोलन”

Demand For Nomination :

पंचायत को सम्बोधित करते हुए भेल रिटायर्ड कर्मचारी आरएस पाल व राजेंद्र धीमान ने कहा की भेल को निजीकरण से बचाने के लिए संजीव चौधरी ने अनेक आन्दोलन किए है और भेल के वर्तमान व पूर्व कर्मचारी परिवार संजीव चौधरी के साथ है कांग्रेस के बनवास को संजीव चौधरी ही ख़त्म कर सकते है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज ये जिताऊँ नेता है और इसके अलावा कोई भी नेता इस सीट को नहीं जीत पाएगा भाजपा विधायक ने पिछले दस साल में विकास का कोई एक कार्य नहीं किया है केवल अपने कार्यकताओ का विकास ही हुआ है

पंचायत को सम्बोधित करते हुए पर्वतीय समाज से भगवान सिंह तोमर व बलबीर सिंह नेगी कहा की रानीपुर विधानसभा के सभी पर्वतीय लोगो की लिए संजीव चौधरी हर पल उपलब्ध रहते है और किसी की समस्या के समाधान के लिए पुर ज़ोर कोशिश करते है।

Demand For Nomination : पंचायत को सम्बोधित करते पूर्वांचल समाज से रामआशीष यादव व सत्यंरायण यादव ने कहा किसी भी समाज के लिए या विधानसभा के लिए ऐसा नेता आना चाहिए जो हर समाज को साथ ले कर चलता हो और संजीव चौधरी ऐसे ही नेता है जो सब को साथ के कर चलते है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में केवल भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाने का कारख़ाना बना दिया है और अब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और योग्य नेताओ को प्रत्याशी बनाना चाहिए ।

ये भी पढ़ें – सटीक साबित हुआ मौसम विभाग का अनुमान, पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बर्फबारी हुई शुरू

 

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Dhami 5 January Program : सीएम धामी का कल ये रहेगा डे प्लान

Tue Jan 4 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम। कल मुख्यमंत्री धामी सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे राजभवन। राजभवन में मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग। 11:15 बजे सीएम राजभवन […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में