Outreach Committee Conference : आउटरीच कमेटी सम्मेलन में सामाजिक संगठनों सहित लोगों ने दिए कई अहम सुझाव, कांग्रेस शामिल करेगी घोषणा पत्र में

Outreach Committee Conference : आज आउटरीच कमेटी का एक सम्मेलन हरिद्वार रानीपुर के एक होटल में आहुत की गई,सम्मेलन मे श्रमिक यूनियन,व्यापार मण्डल,महिला संगठन,एनजीओ,भेल यूनियन व अन्य कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए और उनके सुझाव लिए गए और उनको हाई कमान को भेजा जाएगा और महत्वपूर्ण को घोषण पत्र में शामिल भी किया जाएगा ।

Outreach Committee Conference : राज्य में भाजपा विरोधी लहर चल रही – कांग्रेस

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रियंका गांधी के सलाहकार कालिका पीठधिश्वर प्रमोद कृष्णम ने कहा की राज्य में भाजपा विरोधी लहर चल रही है और कांग्रेस को एक हो कर अब काम करना चाहिए आज प्रदेश मे किसान,मज़दूर,व्यापारी,युवा व महिला सभी पीड़ित है और राज्य में भाजपा की सरकार को बदलने का मन बना चुकी है भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा का पाप इतना बढ़ गया है कि महाकुम्भ तक में घोटाला कर दिया है । पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा की राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है गढ़वाल व कुमाऊँ दोनो में कांग्रेस की लहर चल रही है ।

भाजपा अब केवल पूँजी पतियों की पार्टी- संजीव चौधरी

Outreach Committee Conference

Outreach Committee Conference : कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा की आज हरिद्वार ज़िले की अनेक संस्थाओ ने कांग्रेस में आस्था जताई और सभी सुझाव प्रदेश प्रभारी  देवेंद्र यादव व हाई कमान को भेजा जाएगा और सरकार बनने पर सभी की समस्याओं का हल किया जाएगा और सभी आवश्यक सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा । चौधरी ने कहा भाजपा का धरातल समाप्त हो गया है और भाजपा अब केवल पूँजी पतियों की पार्टी बन कर रह गई है धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा कर सत्ता हासिल करने का काम भी अब भाजपा बंद हो गया है जनता इनको समझ गई है ।

Outreach Committee Conference

Outreach Committee Conference कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप व संयोजक ईशिता सेढा ने कहा की ये सम्मेलन अब पूरे प्रदेश में आयोजित कराया जाएगा और जनता के दर्द को जाना जाएगा साथ ही सरकार बनते ही सब के साथ न्याय किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य मंत्री ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा सत्यनारायण शर्मा,विजय,विपिन ,राजेन्द्र चोटाल,संजीव कुमार,संतोष,निर्मला,पूनम,स्नेहलता,प्रभा,चंद्रकांता,राशि,पिंकी साहू,ममता झा,सन्नी,अनिल तेश्वर,एड सागर,बलबीर नेगी,अंशुल झा,सुमन,आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

ये भी पढ़ें- पौड़ी पहुंचे सूबे के मुखिया, धुमाकोटवासियों को दी 90 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Dhami Attend Conclave In Varanasi : 13 दिसंबर को काशी में लगेगा मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा, पीएम से सीखेंगे गुड गवर्नेंस के मंत्र

Sun Dec 12 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it वाराणसी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का होगा लोकार्पण लोकार्पण में शामिल होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जाएंगे वाराणसी वाराणसी में कॉन्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे मुख्यमंत्री धामी कॉन्क्लेव में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे […]
CM Dhami Todays Program

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में