Uttarakhand Samman Rally : गुरूवार को उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता पहुंचे । वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी की इस रैली को सफल रैली बताया। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता संजीव चैधरी ने राहुल गाँधी की ॉउत्तराखंड विजय सम्मान रैली के लिए अपने साथ गए साथी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद दिया।
Uttarakhand Samman Rally : रानीपुर 800 कार्यकर्ता हुए रैली में शामिल- चौधरी
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता संजीव चौधरी कहा कि रानीपुर से मेरे साथ रैली में 800 कार्यकर्ता गए और उन्होंने पूरे जोश के साथ राहुल गाँधी का स्वागत उत्तराखंड में किया चौधरी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के इतिहास मे आज तक इतनी बड़ी रैली नहीं हुई है। और इस रेली में उमड़ी भीड़ ने ये साबित कर दिया है की जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है, और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
Uttarakhand Samman Rally : उन्होंने कहा कि ये रैली भाजपा की जन विरोधी नीतियो का समागम था और जनता खुद आगे बढ़ कर रैली के लिए निकली है। हाल में हुई प्रधानमंत्री की रेली की ख़ाली कुर्सी और राहुल गाँधी की रैली में उमड़ा जन सैलाब अपने आप में सब बया कर रहा है, संजीव चौधरी ने कहा की ये सरकार घोषणा सरकार बन कर रह गई है और अब जनता इनके झूठे वादो में फ़सने वाली नहीं है राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर नागरिक के हक़ का ख़्याल रखा जाएगा और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति से विकास प्रारम्भ किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें – सरोवरनगरी में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा, कहा-21 सालों से जनता के साथ हुआ छल