Kedarnath Yatra : मंगलवार को बारिश के चलते गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया जिसको 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया गया। इस दौरान विभिन्न पड़ावों पर केदारनाथ जा रहे दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को रोका गया था।
Kedarnath Yatra : बारिश के चलते टूटा था पैदल मार्ग
सोमवार को बारिश के कारण हाईवे पर यात्रियों को रोकने के बाद आज मंगलवार को गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया था जिसको 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है।
Kedarnath Yatra :उत्तराखंड में जहां मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी बेहाल कर रही है वहीं अधिकांश पहाड़ी जनपदों में सोमवार दोपहर बाद बारिश की रिमझिम फुहारों से राहत मिली है। शाम को बद्रीनाथ और हेमकुंड की चोटियों में बर्फबारी हुई जबकि इससे पहले केदारनाथ में बारिश हुई।