Opposition In Assembly Elections : नैनीताल की 6 विधानसभा क्षेत्र में मात्र चार सीटो तय भाजपा प्रत्याशियों में से नैनीताल और भीमताल दो विधानसभा चुनाव में विरोध शुरू हो गया है। बीते रोज मुख्यमंत्री जन संपर्क अधिकारी दिनेश आर्य के बाद भीमताल में मनोज साह टिकट कटने से नाराज दिखाई दे रहे है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण को लेकर जो उम्मीदवार कई वर्षों से मेहनत कर रहे थे उनकी उम्मीदों में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पानी फेर दिया।
Opposition In Assembly Elections : निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ठोकी ताल
नैनीताल विधानसभा चुनाव में भाजपा से नाराज मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या ने तो नामांकन पत्र खरीदकर नैनीताल से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ताल ठोकने की तैयारी कर ली है तो वही दूसरी ओर भीमताल विधानसभा से भाजपा के कदावर नेता मनोज साह ने अपने 300 सौ समर्थकों के साथ भाजपा से सामुहिक इस्तीफा भी दे दिया है। मनोज साह का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा जिसने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उसको शीर्ष नेताओं ने टिकट देकर उनके साथ छल किया है।
ये भी पढ़ें – मुंबई में इमारत की 18वीं मंजिल में लगी आग, 7 लोगों के मौत की खबर