Parking Facility Available In Sarovar Nagari : पर्यटक सीजन में सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटक सीजन में भारी मात्रा में पर्यटक की आवाजाही रहती है जिसके चलते पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से दो चार होना पड़ता है जिसके मद्देनजर आज पुलिस उपमहानिदेशक कुमाऊं परिषद द्वारा पर्यटकों को पार्किंग से संबंधित बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए QR कोड सिस्टम का उद्घाटन तल्लीताल स्थित टोल टैक्स बूथ पर स्थापित कर किया गया।
Parking Facility Available In Sarovar Nagari : पर्यटकों को पार्किंग की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो जाएगी
जिसमें लोगों को बताया गया कि किस तरीके से QR कोड इस्तमाल कर कैसे इसका लाभ उठाया जा सकते हैं। बता दें कि नैनीताल में कुल 6 पार्किंग उपलब्ध हैं और इन सभी पार्किंग के QR कोड एंट्री प्वाइंट और सभी टोल पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं
Parking Facility Available In Sarovar Nagari : ताकि आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो जाए जिससे पर्यटकों को पार्किंग की तलाश में अनावश्यक इधर उधर नहीं घूमना पड़ेगा और ट्रैफिक की समस्या से आमजन को कुछ हद तक निजात मिल पाएगी।
ये भी पढ़ें – इस नामचीन अस्पताल का कारनामा आया सामने, मृत घोषित मरीज मिला जिंदा, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज