Patanjali University Convocation : महामहिम रामनाथ कोविंद ने 700 छात्रों को दी उच्च शिक्षा की उपाधि, ऋषिकेश में गंगा आरती में भी हुए शामिल

Patanjali University Convocation : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हरिद्वार दौरे पर रहे। सबसे पहले राष्ट्रपति सुबह हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में पहुंचे, जहां उन्होंने पंतजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान राष्ट्रपति ने 700 छात्रों को उच्च शिक्षा उपाधि और 71 उत्कृष्ट छात्रा-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए। वहीं हरिद्वार के बाद राष्ट्रपति ऋषिकेश की गंगा आरती में शामिल हुए।

Patanjali University Convocation :  उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रा-छात्राओं को बधाई दी

Patanjali University Convocation :

पंतजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मौके पर कहा कि कोविड के कारण से मैं पहले इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सका, लेकिन आज समारोह में आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक मैं एक अच्छे कार्य, जो अधूरा रह गया था वह आज पूरा हो रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति ने स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रा-छात्राओं को बधाई दी।

हरिद्वार का भारतीय परंपरा में एक विशेष महत्व- राष्ट्रपति

समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि हरिद्वार का भारतीय परंपरा में एक विशेष महत्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां की पावन धरती पर रहने का और शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलना सभी विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद अक्टूबर 2019 में भी हरिद्वार आए थे. उन्होंने पत्नी सविता कोविंद के साथ हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर श्री पारदेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया था. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज की देखरेख में उन्होंने पूजन किया था.

परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि ने कराई विशेष आरती

Patanjali University Convocation :

Patanjali University Convocation :  वहीं  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल हुए। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि ने विशेष आरती और हवन कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल भी मौजूद रहे। तो वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर काफी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी आरती स्थल पर और आसपास के क्षेत्रों में आवाजाही प्रतिबंधित रही।

ये भी पढ़ें – देवस्थानम बोर्ड निरस्त करने को लेकर तीर्थपुरोहितों के आगे क्या सरकार करेगी सरेंडर, 2 दिनों में होगा फैसला

 

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona Positive : कोरोना पकड़ रहा रफ्तार, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर परमार्थ निकेतन में तैनात 7 पुलिसकर्मी पाए गए संक्रमित

Sun Nov 28 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Corona Positive : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसराता नजर आ रहा है। बता दें कि आज उत्तराखंड दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश में तैनात सात पुलिस […]
Corona Positive

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में