PM Modi Kedarnath Tour : प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ धाम का संभावित दौरा, देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा

PM Modi Kedarnath Tour :•  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा।

•चारों धामों में यात्रा निरंतर चल रही है। मौसम सर्द हुआ।

• श्री बदरीनाथ धाम ,श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में तापमान घटा लेकिन मौसम सामान्य।

•केदारनाथ मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ बर्फ हटायी गयी, निकटवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है।

• केदारनाथ में मौसम सामान्य एवं अनुकूल है ।

दिन में मध्यम धूप ।तीर्थयात्री मौसम से उत्साहित ।

• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को लगातार प्रस्थान कर रहे हैं।

हेल्प डेस्क एवं कोविड जांच केंद्र चल रहा।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री केदारनाथ धाम दर्शन के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड भी अपने स्तर से तैयारियों में जुटा है। मंदिर सौंदर्यीकरण,साज सज्जा, दर्शन ब्यवस्था आदि ब्यवस्थाओं पर कार्य हो रहा है‌।

PM Modi Kedarnath Tour : जिला प्रशासन एवं देवस्थानम बोर्ड को निर्देशित किया

PM Modi Kedarnath Tour :• 

इसी संदर्भ में आयुक्त गढ़वाल एवं देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने जिला प्रशासन एवं देवस्थानम बोर्ड को निर्देशित किया है तथा देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है।केदारनाथ में सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया है जिलाधिकारी मनुज गोयल कई दौर की बैठकें कर चुके है।

PM Modi Kedarnath Tour : चारों धामों में सड़क मार्ग सुचारू

उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी विभागों को / सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है। श्री बदरीनाथ धाम सहित चारों धामों हेतु सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थयात्री दर्शन को जा रहे है।

श्री बदरीनाथ,श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी है। मौसम सामान्य है।केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाप्टर सामान्य रूप से चल रही है।

ये भी पढ़ेंउत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास जानिए एक नज़र में

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amit Shah Rally : गृह मंत्री अमित शाह 30 को दून में करेंगे चुनावी शंखनाद, साथ ही प्रदेश सरकार की इस योजना का करेंगे शुभारंभ

Wed Oct 27 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Amit Shah Rally : केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे। Amit Shah […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में