Tourism Scam In Corbett Park : जैव विविधता के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विश्वभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं ये पार्क बाघों के घनत्व के लिए दुनिया में सबसे अव्वल दर्जे पर शुमार है। इसलिए तो हर साल दुनियाभर के पर्यटक बाघों के दीदार करने के लिए कॉर्बेट पहुंचते है। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब उन पर्यटकों के साथ कॉर्बेट पार्क में सैर करने के नाम पर फ्रॉड हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान से आए टूरिस्टों के साथ भी। जब इन पयर्टकों ने घुमाने के नाम पर जिप्सी चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने भी पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी जिप्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tourism Scam In Corbett Park : पीड़ित परिवार ने लगाई कार्रवाई की गुहार
राजस्थान से आए पर्यटकों के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व घुमाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले में पर्यटकों ने जिप्सी चालक पर 4 हजार रूपए लेकर ग्राम टेड़ा से पाटकोट तक ही घुमाने का आरोप लगाया है जबकि उन्हें कॉर्बेट नहीं घुमाया गया है।
Tourism Scam In Corbett Park : जिसके बाद पीड़ित परिवार ने रामनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरूण कुमार सैनी का कहना है कि पर्यटकों के साथ जिप्सी चालक द्वारा किए गए फ्राड के मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें : मात्र 21 साल की इस गर्ल ने जीता मिस इंडिया का खिताब, कौन है ये टेलेंटड बला