Assembly Election 2022 : उत्तराखंड में 2022 के इलेक्शन से पहले राज्य में फ्री पॉलिटिक्स शुरू हो गई है.दअरसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली और रोजगार के बाद अब बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का वादा किया है..केजरीवाल का दावा है कि आप की सरकार बनने पर बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थयात्रा का प्रावधान किया जाएगा.
जिसके तहत हिंदुओं को अयोध्या, सिखों को करतारपुर साहिब और मुस्लिमों को अजमेर शरीफ की यात्रा कराई जाएगी.माना जा रहा है कि केजरीवाल ने निशुल्क तीर्थयात्रा के बहाने हरएक वोट बैंक को साधने की कोशिश की है.वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.विपक्षी दलों का कहना है कि यह सिर्फ चुनावी घोषणाएं है जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं जबकि आप का कहना है कि अगर उत्तराखंड में AAP की सरकार बनी तो आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी ऐसे में सवाल ये है कि क्या जनता आप की फ्री पॉलिटिक्स पर भरोसा करेगी.
Assembly Election 2022 : उत्तराखंड में केजरीवाल की फ्री पॉलिटिक्स
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं.राज्य में तीसरे विकल्प के रूप में अपना हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी एकाएक लोकलुभावनी घोषणाएँ कर रही है दअरसल रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर थे जहां उन्होने कई बड़ी घोषणाएं की अरविंद केजरीवाल का दावा है कि आप की सरकार बनने पर बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थयात्रा का प्रावधान किया जाएगा.जिसके तहत हिंदुओं को अयोध्या, सिखों को करतारपुर साहिब और मुस्लिमों को अजमेर शरीफ की यात्रा कराई जाएगी.माना जा रहा है कि केजरीवाल ने इस योजना के बहाने बड़े वोट बैंक पर सेंधमारी की कोशिश की है.
केजरीवाल की घोषणाएं
1-हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
2-रोजगार नहीं मिलने तक पांच हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता
3-रोजगार और पलायन मामलों के मंत्रालय का गठन
4-सरकारी नौकरियों में 80 फीसदी स्थानीय युवाओं को आरक्षण
5-6 महीने में एक लाख नई नौकरियों का वादा
6-बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा
बीजेपी और कांग्रेस को भीतरी तौर पर मिली टेंशन
Assembly Election 2022 : आम आदमी पार्टी की ओर से किये जा रहे एकाएक वादों ने सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस को भीतरी तौर पर टेंशन दे दी है.हांलाकि बीजेपी कांग्रेस बाहरी तौर पर ये जताने का प्रयास कर रहे हैं कि जनता केजरीवाल की बातों में नहीं आने वाली है.कुल मिलाकर चुनाव से पहले केजरीवाल के एकाएक वादों ने राज्य में चुनावी माहौल को गर्मा दिया है.
अरविंद केजरीवाल के एकाएक घोषणाओं से बीजेपी और कांग्रेस में भी दबाव बढ़ गया है.देखना होगा केजरीवाल की एकाएक घोषणाओं से क्या आप जनता के दिलों में जगह बना पाती है.क्या चुनाव में आम आदमी पार्टी को इन घोषणाओँ का लाभ मिलेगा, क्या आप के बाद बीजेपी कांग्रेस भी फ्री योजनाओँ को अपने मैनिफैस्टो में शामिल करेंगे ऐसे अनगिनत सवाल है जिसके जवाब का सबको इंतजार है
ये भी पढ़ें – हरदा की इस मांग का कांग्रेस गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरीमा दसौनी ने भी दिया समर्थन