Madan Bisht Video Viral : कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और बीटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के बीच हुए विवाद पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का एक अधिकारी के घर जाकर हंगामा और गाली-गलौज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक ओर विधायक सदन में विशेषाधिकार हनन को लेकर चिंता जता रहे हैं और दूसरी ओर खुलेआम असंसदीय आचरण कर रहे हैं।
विधायक अमर्यादित-असंसदीय शब्दों का उच्चारण करते सुनाई दे रहे हैं और अपने कृत्य को सही ठहराने के लिए दोष भाजपा पर मढ़ रहे हैं। भट्ट ने कहा,सच यह है कि कांग्रेसी विधायकों का आचरण शुरू से ही गैर जिम्मेदाराना रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस पर चुप्पी साधे हैं।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी मध्यप्रदेश व राजस्थान के दौरे पर रवाना, जनसभाओं को करेंगे संबोधित