UKSSS Paper Leak Case : उत्तराखंड में धामी सरकार की जीरो टॉलरेन्स के रूल को फॉलो करते हुए STF ने अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। एसटीएफ ने भर्ती घोटालों प्रकरण में कार्यवाई करते हुए तीन बड़ी गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने UKSSSC की ओर से 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा धांधली की जांच में पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया और सचिव मनोहर कन्याल को गिरफ्तार किया है।
UKSSS Paper Leak Case : पूर्व सीएम के सलाहकार रह चुके है रावत
भर्ती परीक्षा घोटालों में एसटीएफ ने जिन लोगों पर कार्यवाई की है उसमें से पूर्व सीएम के सलाहकार भी शामिल है। बता दें कि आरबीएस रावत पूर्व पीसीसीएफ रहने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सलाहकार बनाए गए थे।
UKSSS Paper Leak Case : उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसटीएफ की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवा का हक मारने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच एजेंसिया निष्पक्षता से अपना काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : बुरे कमेंट्स को याद कर भावुक हुए अब्दु रोजिक, कहा-लोग कहते थे तुम कचरा हो