Chintan Shivir In Mussoorie : उत्तराखंड में विकास के बयार को और अधिक मजबूत बनाने के साथ ही प्रदेश को 2025 तक देश का अग्रिण राज्य बनाने के लिए धामी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। धामी सरकार मसूरी में चिंतन शिवर का आयोजन कर प्रदेश के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर रही है। ऐसे में चिंतन शिविर के दूसरे दिन गहन मंथन के दौरान सीएम धामी अचानक पहुंच गए और पीछे बैठकर पैनी नजर रखने लगे।
Chintan Shivir In Mussoorie : सीएम ने रखी पैनी नजर
मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में धामी सरकार का सशक्त उत्तराखंड @25 का चिंतन शिविर चल रहा है। तो वहीं शिविर के दूसरे दिन आज पर्यटन, एडवेंचर, पब्लिक फाइनेंस पॉलिसी समेत कई मुद्दों पर गहन चिंतन मंथन हुआ। इस बीच चिंतन शिविर चल ही रहा था की सीएम धामी भी अचानक सभागार में पहुंच गए और पीछे बैठकर सत्र की गतिविधियों को ध्यानपूर्वक सुनने लगे।
Chintan Shivir In Mussoorie : इस दौरान सीएम धामी ने सामने प्रस्तुत किए जा रहे प्रेजेंटेशन को देखने के साथ ही अधिकारियों के विचारों और सुझावों को भी सुना।