Harak Singh On Cm Dhami : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। हरक सिंह रावत का कहना है कि पिछले 1 साल में भाजपा ने उत्तराखंड को बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि हर जगह बात चल रही है कि सीएम धामी धाकड़ है लेकिन कोई यह बताए कि धामी किस बात के लिए धाकड़ है।
Harak Singh On Cm Dhami : खाओ और पचाओ की राजनीति
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार और सीएम धामी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है या धाकड़ नहीं शांत व्यक्तित्व के मुख्य की आवश्यकता है जो प्रदेश के विकास पर फोकस करने के साथ ही जनता और युवाओं के भविष्य पर ध्यान दें।
Harak Singh On Cm Dhami : उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता के साथ खेला हो रहा है देशभर में इस समय उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड और घोटालों के लिए मशहूर हो गया है लेकिन प्रदेश और भाजपा के शीर्ष नेताओं पर इसका कोई फर्क पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और यही कारण है कि भाजपा दल खाओ और पचाओ की राजनीति में मशगूल है।