Poor Condition Of The Motorway: चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चोमैल में लोनीवी के द्वारा क्षेत्र के शहीद लेंस नाईक श्याम सिंह बिष्ट के नाम से बनाया गया मोटर मार्ग काफी बदहाल हो चुका है। बरसात में पूरी सड़क कीचड़ से पट चुकी है जिसमें वाहन चालक जान हथेली पर रखकर वाहनों का संचालन करते हैं सड़क की इस दुर्दशा पर क्षेत्र के ग्रामीणों में लोनीवी व प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।
Poor Condition Of The Motorway : ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने इसे शहीद का अपमान बताया। वहीं चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश महर व ग्रामीणों ने कहा 10से 12 साल पहले बनी इस सड़क को प्रशासन ने शहीद श्याम सिंह बिष्ट का नाम तो दे दिया पर सड़क के सुधारी करण के लिए आज तक कुछ नहीं किया कई बार विभाग व प्रशासन से सड़क के सुधारी करण की मांग करी गई डीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगाई गई पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
Poor Condition Of The Motorway :उन्होंने कहा प्रशासन को सिर्फ शहीद के नाम का बोर्ड लगाने में दिलचस्पी थी उसके बाद सड़क की सुध तक नहीं ली गई महर ने कहा बरसात में पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है। दुर्घटनाओं का खतरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है सड़क में पैदल चलना तक दूभर हो रहा है तथा वाहन सड़क में फंस रहे हैं। उन्होंने कहा अगर सड़क में कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लोनीवी व प्रशासन की होगी।
उन्होंने बताया सड़क की दुर्दशा के चलते मरीज व गर्भवती महिलाएं एक से डेढ़ घंटा देरी से अस्पताल पहुंचते हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद के नाम से बनी सड़क में जल्द सुधारी करण कर शहीद को सम्मान देने की मांग करी है ग्रामीणों ने कहा शहीद के नाम से बनी हुई सड़क की क्या दुर्दशा हो रही है यह शहीद के नाम का अपमान नहीं तो और क्या है जबकि प्रदेश के सीएम खुद एक सैनिक पुत्र हैं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है शहीद के नाम से बनी हुई सड़क की क्या दुर्दशा हुई है।